कुमार इंदर, जबलपुर। टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम ने जबलपुर के आराध्या ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की है।

जीएसटी की टीम राइट टाउस स्थित राइट टाऊन स्थित आराध्य ग्रुप के दफ्तर पहुंची। जहां टीम दफ्तर में सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है। आराध्या ग्रुप रेत ठेकों का संचालन करता है।

बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से आराध्य कंपनी टैक्सी की चोरी कर रही थी। कंपनी के द्वारा 18% टैक्स जमा कराने के बजाय 5 प्रतिशत ही जमा कराया जा रहा था।

टैक्स चोरी कबूला

जीएसटी की कार्रवाई से आराध्या ग्रुप में हड़कंप मच गया। ग्रुप ने जीएसटी के अफसरों के सामने ग्रुप से टैक्स चोरी करना कबूल लिया है। आराध्या ग्रुप ने तीन महीने में 1 करोड़ 9 लाख की टैक्स चोरी की बात कबूली और चोरी की रकम भरने के लिए जीएसटी के अफसरों से समय मांगा है।