पटना। दिवाली से पहले देशवासियों के लिए मोदी सरकार ने बड़ा आर्थिक तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने GST सुधारों का ऐलान करते हुए 28% और 40% कर स्लैब को घटाकर क्रमशः 18% और 5% कर दिया है। वहीं, कई वस्तुओं को GST मुक्त कर दिया गया है। इन फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक और जनहित में बड़ा कदम बताया।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे छोटे उद्यमियों और MSME क्षेत्र को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा भारत ने जब पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था तब पूरी दुनिया ने हमें अलग-थलग करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत विजयी हुआ। आज GST सुधार भी वैसा ही ऐतिहासिक फैसला है। यह उन लोगों को जवाब है जो हमें आर्थिक टैरिफ के नाम पर डराने की कोशिश करते हैं। प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाकर देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है।
मध्यम वर्ग और MSME को बड़ी राहत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे मध्यम वर्ग और उद्योगों के लिए बड़ी राहत करार दिया। उन्होंने कहा कि केवल कपड़ा उद्योग ही नहीं, बल्कि हर सेक्टर को इसका लाभ मिलेगा।
मध्यम वर्ग के लिए 50,000 करोड़ रुपये का GST माफ करना ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है। मैं दिवाली से पहले सभी देशवासियों को इस तोहफे के लिए बधाई देता हूं।
जीवन आसान होगा
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और इसे आम जनता के जीवन को आसान बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा त्योहारों से पहले यह अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी कि वे देशवासियों को दिवाली का तोहफा देंगे। अब उन्होंने वह तोहफा दे दिया है। इस फैसले से दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी और जीवन सरल हो जाएगा।
आर्थिक सुधारों की नई दिशा
GST सुधारों को सरकार ने न केवल उपभोक्ता बल्कि उद्यमियों के लिए भी राहतकारी बताया है। MSME सेक्टर, छोटे व्यापारी, और घरेलू उद्योग इससे लाभान्वित होंगे। वहीं, घरेलू उपभोग में वृद्धि से अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चा तेज है। विपक्ष भले ही इसे चुनावी तोहफा बताए, लेकिन आम जनता के लिए यह फैसला राहत भरा है। दिवाली से पहले मोदी सरकार के इस कदम से लोगों की जेब पर बोझ घटेगा और महंगाई पर भी असर देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें