रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में एक बार फिर जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। धार जिले में स्थित एक कंपनी में दबिश देने की जानकारी सामने आई है। यहां पिछले कई घंटों से बंद दरवाजे की भीतर 6 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। 

“कांतारा” फिल्म जैसा मामला: देवस्थान को पुलिस आवास के लिए किया आवंटित, ग्रामीण बोले- भूमि निरस्त न करने पर होगा बड़ा आंदोलन

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि धार के इंडस्ट्री एरिया में न्यू मालवा एग्रो एंड फेब्रिकेटर्स पर आज मंगलवार जीएसटी विभाग की पहुंची। फैक्ट्री के दरवाजे बंद पिछले कुछ घंटों से फाइलों की जांच की जा रही है। वहीं पैसों के लेनदेन को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कार से दोपहर को एक टीम फैक्ट्री पहुंची जिसकी खबर मीडिया को भी नहीं लगने दी। 

Lalluram Exclusive: कौन खा गया गायों का चारा ? गौशाला में भूख प्यास से मरने के बाद खुले में फेंके शव, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला

कार्रवाई में कोतवाली थाने से एक पुलिसकर्मी भी टीम के साथ अंदर मौजूद है। इस मामले को लेकर जीएसटी टीम के किसी अधिकारी ने अब तक को बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में पानी के टैंक, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय एवं शासकीय सप्लाय के सामानों  का निर्माण किया जाता है।  इसकी फैक्ट्री से सप्लाई पूरे मध्य प्रदेश में की जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H