GT vs LSG IPL 2025: IPL के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 236 रन का टारगेट दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टाॅस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 235 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 64 बॉल पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली। निकोलस पूरन 27 बॉल पर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान ऋषभ पंत 6 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए।

ऐडन मार्करम ने 24 बॉल पर 36 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 16 रन बनाए। गुजरात से अरशद खान और साई किशोर को एक-एक विकेट मिला। 17वें ओवर में मिचेल मार्श ने 56 बॉल पर शतक पूरा किया. यह उनका पहला IPL शतक है। वे इस सीजन में शतक बनाने वाले पहले विदेश खिलाड़ी बने हैं।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें