GT vs MI IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के पांचवे और आज के दूसरे मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की गुजरात टाइटंस से होगी। दोनों ही टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस बार हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. फ्रेंचाइजी ने बीते दिनों रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहा मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि पिछले सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही दोनों टीमों बीच क्वालिफायर खेला गया था. इस मैच में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की की अगुवाई कर रहे थे और शुभमन गिल ने शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन इस बार मामला जरा उल्टा है. दरअसल, इस बार हार्दिक पंड्या के हाथों में मुंबई इंडियंस की कमान होगी, तो शुभमन गिल गुजरात का नेतृत्व करते नजर आएंगे.

गुजरात बनाम मुंबई हेड टू हेड आकड़ें

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का 4 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 2 मैचों में बाजी मारी है. जबकि गुजरात टाइटंस को 2 मैचों में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन है.

10 में से 6 बार जीती पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली है. जबकि 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अकसर बड़े स्कोर बनते हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक आईपीएल के इतिहास में खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है. दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाजी क्रम में काफी विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं जिसके चलते ये हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं होता वहीं तेज गेंदबाजों को जरूर थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को तकलीफ में डाल सकते हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, जिसमें इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, 7 रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H