GT vs SRH IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटन्स (GT vs SRH) से होगा. मौजूदा चैंपियन ठोस प्रदर्शन करके प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. गुजरात के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत जरूरी है. जबकि हैदराबाद के 11 मैचों में आठ अंक हैं और वह अगले दौर में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है. हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात की टीम 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक लेकर शीर्ष पर मौजूद है.

गुजरात की टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स से मिली हार को भुलाकर अपनी घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी. मुंबई के खिलाफ अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान गेंद और बल्ले चमके थे. हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में डेविड मिलर और हार्दिक से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. मोहम्मद शमी को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नहीं चल पाए. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी भी उस मैच में नहीं चल पाए थे लेकिन वह नई गेंद से अपना जादू बिखेरने के लिए फिर से तैयार होंगे. मोहित शर्मा को पूर्व के मैचों में बीच के ओवरों में उपयोग किया गया था लेकिन मुंबई के खिलाफ उन्हें नई गेंद सौंपी गई थी. गुजरात का यह दांव हालांकि नहीं चल पाया था.

हैदराबाद के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में वह अपने आखिरी मुकाबलों में जीत दर्ज कर अगले सीजन नए आत्मविश्वास के साथ आना चाहेगी. हैदराबाद की टीम अगर मगर की कठिन डगर में फंसी हुई है तथा उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों से भी अनुकूल परिणाम पर निर्भर रहाना होगा. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी और प्रमुख गेंदबाजों के नहीं चल पाने से उसको इस सत्र में बड़ा नुकसान हुआ है. शीर्ष क्रम में मयंक अग्रवाल की जगह अनमोलप्रीत सिंह को रखा गया लेकिन वह भी अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. राहुल त्रिपाठी की नाकामी भी टीम को भारी पड़ रही है. टीम तेज गेंदबाज उमरान मलिक का भी सही उपयोग नहीं कर पाई है. अब्दुल समद का फॉर्म में वापसी करना हालांकि टीम के लिए सकारात्मक संकेत है.

गुजरात टाइटन्स : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद : एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.