GT vs SRH IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 12वां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) खेला जाएगा. दोनों टीम IPL 2024 की दूसरी जीत की तलाश में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी. यह मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा. बता दें कि गुजरात ने टूर्नामेंट में जीत की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की, लेकिन दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने GT को हरा दिया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ मैच स्कोर बनाकर मैच जीता था. इससे पहले SRH को KKR से हार का सामना करना पड़ा था.

GT और SRH कौन किस पर भारी

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत कुल 3 बार ही हुई है. जिसमें से GT ने 2 मुकाबले जीते हैं. वहीं हैदराबाद को 1 ही मैच में जीत मिली है. ऐसे में आंकड़ों के अनुसार इस मुकाबले में गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्ले और गेंद के बीच संतुलित मुकाबला देखने को मिलेगा. टी20 में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 है. यहां खेले गए पिछले आईपीएल मैच में दोनों पारियों में ठीक स्कोर देखने को मिला था. गुजरात ने 168 रन बनाए थे. एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही मुबंई छह रन से हार गई.

GT और SRH की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) : ऋद्धिमान साह (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमातुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) : मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करैम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट