नई दिल्ली . दिल्ली में गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती एक मरीज की रविवार शाम बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. वह खजूरी खास इलाके का रहने वाला था.

पुलिस का कहना है कि 3 हमलावरों ने 4 मंजिल स्थित वार्ड में बहन और महिला डॉक्टर के सामने मरीज पर ताबड़तोड़ 5-6 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने हमलावरों को पकड़ने की हिम्मत तक नहीं दिखाई. बताया जा रहा है कि गैंगवार में किसी बदमाश की हत्या करने के इरादे से हमलावर अस्पताल आए थे और उन्होंने मरीज की हत्या कर दी.

हमलावरों का सुराग नहीं पुलिस मामला दर्ज कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस की पूछताछ में रियाजुद्दीन के भाई फहीम ने बताया कि पेट में संक्रमण के कारण रियाजुद्दीन 23 दिन से अस्पताल भर्ती था. दो गोली रियाजुद्दीन के पेट में लगीं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान जीटीबी अस्पताल में मरीज की गोली मारकर हत्या करने के बाद अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. एसोसिएशन के अनुसार जब तक सुरक्षा सुनिश्चित हड़ताल जारी रहेगी.

सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा होगी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सूरक्षा में चूक का बड़ा मामला है. अस्पताल में इस तरह की घटना पर कोई माफी नहीं है. सुरक्षा में चूक के इस मामले को देखते हुए हमने सभी सरकारी अस्पतालों में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है.