बिलासपुर. उन्नाव और कठुआ गैंगरेप को लेकर देश में अभी गुस्सा कम भी नहीं हुई था,कि बिलासपुर में 2 साल तक एएसआई दंपत्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आ गया है. जिसको लेकर सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कहा कि पिछली बार नरेंद्र मोदी और भाजपा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में सिर्फ ‘बेटी बचाओ’ नारा होगा. वह भी भाजपा से, क्योंकि यह सरकार बेटियों को नहीं बचाएगी. माता-पिता को खुद अपनी बेटियों को बचाना होगा.
इस घटना के बाद एकबार फिर सरकार की सुशासन नहीं कुशासन उजागर हुआ है. यह सरकार मंत्री या विधायक नहीं बल्कि अफसर चला रहे हैं. आम जन की रक्षा में तैनात रक्षक ही भक्षक बन गया है.नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखने के मामले में पुलिस सुस्त रवैय्या अपना रही है, न तो अभी तक नाबालिग का मेडिकल जांच हो सका है, ना ही एएसआई दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में ऐसी घटना में स्थानीय प्रशासन को भी मामले में संवेदनशीलता दिखते हुए जाँच करना चाहिए, कांग्रेस दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है . कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी