अखिल मानिकपुरी, कसडोल . प्राचार्य की प्रताड़ना से त्रस्त होकर कसडोल स्थित पंडित दौलत राम शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अतिथि व जनभागीदारी प्राध्यापकों ने  सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया. महाविद्यालय में कुल 17 जनभागीदारी और अतिथि प्राध्यापक कार्यरत हैं.

सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की वजह बताते हुए अतिथि और जनभागीदारी प्राध्यापक ने कहा कि प्राचार्य डॉ एचकेएस गजेंद्र  उनके साथ अनर्गल गाली-गलौज करते हैं, बच्चों के सामने बेइज्जत करते हैं. साथ ही सैलरी कभी समय पर नहीं दिया जाता. प्राचार्य का यह रवैया शुरू से हम सब के साथ ऐसा ही रहा है, इस पर कुछ कहने पर हमेशा हमको धमकाया जाता है कि बिना किसी कारण सब को कार्यमुक्त कर दूसरे प्राध्यापकों की भर्ती कर दी जाएगी. प्राध्यापकों का कहना हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बात की जानकारी होने के बाद भी प्राचार्य हमको कभी सैलरी समय पर नहीं देते.

छात्रों ने भी प्राध्यापकों की बात पर सहमति जताते हुए प्राचार्य पर तानाशाही का आरोप लगाया और बताया कि प्राचार्य ने ऑफिस में ही अपना बेडरूम बना रखा है. छात्रों बताया कि आज उनका पर्यावरण का प्रेक्टिकल है, और आगे परीक्षा भी है. ऐसे में हमारा भविष्य प्राचार्य की तानाशाही का भेंट चढ़ते नजर आ रहा है. वहीं मीडिया के कॉलेज में आने से पहले जा चुके प्राचार्य से जब फोन लगाकर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि प्राध्यापक समय पर कॉलेज नहीं आते. सामूहिक इस्तीफा के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी. वही ऑफिस में बेडरुम बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कसडोल में उनके हिसाब से किराए का मकान नहीं मिला, जबकि प्रदेश के सबसे बड़े ब्लॉक कसडोल में प्राचार्य को मकान किराए पर नहीं मिलना यह बात भी समझ से परे है.