रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना वायरस के चलते इस बार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. तहसील और जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित करने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. राज्य स्तर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे. जिला स्तर पर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे.

15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां सलामी (गार्ड आफ ऑनर) देंगे. मुख्यमंत्री “जनता के नाम संदेश” भी देंगे. इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन के निर्देश मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

तहसील और जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे. जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. पंचायत मुख्यालयों में सरपंच और बड़े गांवो में गांव के मुखिया ध्वजारोहण करेंगे. ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं, वहां पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाले, लेकिन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा.

रायपुर और अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाला ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 9 बजे से पहले पूरा कर लिया जाएगा. जिससे उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें. सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) की रात प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए. इस पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus