Gujarat: गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए एक के बाद एक कई धमाके हुए. विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए. हादसे के वक्त करीब 20 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे. दावा किया जा रहा है कि बॉयलर मे आग लगने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ.

महाराष्ट्र: बीड के मंदिर में कट्टरपंथियों ने लगाया इस्लामिक झंडा, इलाके में तनाव, ईद से एक दिन पहले मस्जिद में

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया,” सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर ही 17 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में घायल मजदूरों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया.”

एक ही परिवार के 7 लोगों की मौतः पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट से पटाखों में लगी आग और मच गई चीख-पुकार

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय 20 से अधिक लोग मौजूद थे. अब तक 17 शव बरामद किए गए हैं, 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक गोदाम में केवल भंडारण की अनुमति थी, लेकिन यहां गोदाम के नाम पर पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. वहीं गोदाम में विस्फोट के बाद मालिक फरार हो गया. डीसा जीआईडीसी अग्नि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m