बदायूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में गुजरात एटीएस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.
बदायूं जिले के सिविल लाइन के आदर्श नगर गली नंबर 3 से अमन सक्सेना पुत्र सुभाष सक्सेना को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है. युवक से पूछताछ करने बाद एटीएस टीम ने उसे ले गई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुजरात के अहमदाबाद की ATS ने शनिवार रात बदायूं जिले में छापेमारी की और एक युवक को उठा लिया. आरोपी बरेली के राजर्षि इंजीनियरिंग कॉलेज से GTI की पढ़ाई की है. इसके बाद मुंबई से IIT किया है.
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद की दो सदस्यीय एटीएस शनिवार रात दिल्ली होते हुए बदायूं पहुंची. इसमें शामिल इंस्पेक्टर बीएन बघेला ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ सिविल लाइंस थाने में आमद दर्ज कराई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ रात करीब दस बजे आदर्श नगर मोहल्ले में दबिश दी और अमन सक्सेना नाम के युवक को उठा लिया. बताया जा रहा है कि अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. परिवार वालों ने चाल-चलन देखकर उसको पहले ही बेदखल कर दिया था, लेकिन वह रात को घर पहुंच जाता था.
इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मामले में 3 आरोपी ड्रोन के साथ धराए…
बताया जा रहा है कि उसने प्रधानमंत्री कार्यालय में ई-मेल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसमें तीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें गुजरात की एक लड़की और दिल्ली का एक लड़का भी शामिल है. सिविल लाइंस थाने पर मीडिया कर्मियों को जुटते देखकर एटीएस युवक को एसएसपी आवास ले गई. अब वहीं उससे पूछताछ की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक