4 ISIS Terrorists Arrested: IPL क्वालीफायर मैच (IPL qualifier match) खेलने के लिए टीमों को गुजरात (Gujarat) पहुंचने से पहले गुजरात ATS (Gujarat ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS ने अहमदाबाद  एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं। एटीएस ने इनके पास से एक गुलाबी पार्सल बरामद किया है, जिसमें पाकिस्तान मेड पिस्टल, गोलियां और काले रंग का झंडा मिला है। गिरफ्तार ISIS Terrorists से फिलहाल पूछताछ जारी है। BJP-RSS और यहूदी-ईसाइयों को सबक सिखाने के लिए किसी बड़ी वारदात के लिए भारत पहुंचे थे।

PoK इस तारीख को बनेगा भारत का हिस्सा, CM योगी ने बताई वापसी की तिथि, बयान से पाकिस्तान में मची खलबली

गुजरात के डीजीपी विकाश सहाय ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन हैं। ये 4 लोग श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं।

बेटी की हत्या कर शव को बेडरूम में गाड़ा और सो गया पिता, शव गलाने के लिए डाला 4 किलो नमक, आइए जानते हैं रूह कंपा देने वाले इस हत्याकांड की कहानी

गुजरात के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के चारों आतंकी यहूदियों, ईसाइयों, बीजेपी और आरएसएस को लोगों को टारगेट कर सबक सिखाना चाहते थे। एटीएस का कहना है कि इन आरोपियों की जांच से पता चला कि उनका मकसद मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना है।

Bihar: बिहार के सारण में चुनावी हिंसा में एक की मौत, रोहिणी आचार्य द्वारा मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव पर भड़की हिंसा, इंटरनेट बैन

आतंकी हमले को अंजाम देने आए थे भारत

इस मामले पर गुजरात के डीजीपी विकाश सहाय ने कहा कि ये चारों आतंकवादी चेन्नई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए थे। इन चारों की गिरफ्तारियां दक्षिण से आने वाले यात्रियों की जानकारी और लिस्ट की छानबीन करने के बाद की गईं। डीजीपी ने बताया कि ये चारों पूरी तरह से आईएसआईएस की विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और आतंकी हमले को अंजाम देने के भारत आए थे।

Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी हुए इमोशनल, बचपन की फोटो शेयर कर लिखा- पापा आपके सपने…

एक ही PNR पर चारो कर रहे थे यात्रा

जानकारी के मुताबिक, वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। मिली सूचना के आधार पर ट्रैप बनाया गया। इसके बाद साउथ से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री लिस्ट की छानबीन की गई। डीजीपी ने कहा कि ये सभी यात्री एक ही पीएनआर नंबर पर कोलंबो में यात्रा कर रहे थे।

PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H