BJP woman Leader Committed Suicide In Surat: बीजेपी महिला नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बीजेपी की महिला इकाई की नेता दीपिका पटेल (30) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दीपिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरा मामला गुजरात (Gujarat) के सूरत के भीमराड इलाके की है। दीपिका पटेल (Deepika Patel) की आत्महत्या के बाद गुजरात में बवाल मच गया है। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर ले रही है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में ‘महाटेंशन’ के बीच एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक, इधर NCP नेता बोले-‘वो चैप्टर अब बंद हो गया है…’,

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। जहां एक तरफ दीपिका दोस्त का कहना है कि वह तनाव से गुजर रही थीं। वहीं, दीपिका के रिश्तेदार ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

5 MBBS Student Died: 5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया

पुलिस ने दीपिका की मौत के बाद उनके एक साथी के साथ हुए बातचीत का खुलासा किया है, जिसमें बीजेपी नेता ने खुद के तनाव से गुजरने की बात स्वीकार की थी। पुलिस के अनुसार, घटना से पहले दीपिका पटेल ने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन खत्म करना चाहती हैं। चिराग, जिन्हें वह अपना भाई मानती थीं, तुरंत उनके घर पहुंचे। उन्होंने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो दीपिका का शव पंखे से लटका हुआ था। चिराग सोलंकी ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Maharashtra Cabinet Ministers: NCP अजित पवार गुट के ये 11 नेता बन सकते हैं महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

घर पर नहीं थे दीपिका के पति

घटना के समय दीपिका के पति घर से बाहर थे। हालांकि बच्चे घर पर ही मौजूद थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनकी मौत फांसी से हुई। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

परिवार ने हत्या की जताई आशंका

दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता थीं और समाज सेवा भी कर रही थीं। उनके परिवार को हमेशा दीपिका की हत्या का डर था। रिश्तेदार ने कहा कि ये हत्या भी हो सकती है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

Bangladesh ISKCON: चिन्मय दास का केस लड़ने वाले वकील रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों ने किया अटैक, ICU में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे

मामले में क्या बोली पुलिस?

पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस परिवार और करीबियों से पूछताछ कर रही है। तनाव के कारणों और किसी अन्य दबाव के पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही हत्या के एंगल से भी इस केस की जांच जारी है।

महाराष्ट्र में ‘महाटेंशन’ के बीच एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक, इधर NCP नेता बोले-‘वो चैप्टर अब बंद हो गया है…’,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H