रायपुर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा आज रायपुर पहुंचे. वे यहां गुजराती एसोसिएशन के सदाकाल गुजरात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । एयरपोर्ट पर उनका मंत्री राजेश मूणत, दयालदास बघेल और विधायक देवजीभाई पटेल सहित गुजराती समज के लोगों ने स्वागत किया.
पत्रकारों से चर्च करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत पीएम नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है । छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच समझौता हुआ है जिसके चलते आज सदाकाल गुजरात का कार्यक्रम देशभर में हो रहा इस बार छत्तीसगढ में यह आयोजन हो रहा है.
इस दौरान विजय रूपाणी ने कर्नाटक में भाजपा की जीत का दावा किया है और छत्तीसगढ़ में गुजराती समाज भी भाजपा के साथ है. पॉक्सो कानून में संशोधन को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा केंद्रीय कैबिनेट के निर्णय के चलते दुष्कर्म के मामलों मेंकमी आएगी