न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। गुजरात की साइबर सेल पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्रवाई की हैं। गुजरात की पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है ,जो व्हाट्सएप को हैक कर उनके परिचितों से पैसे मांगता था।
फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि साइबर सेल गाँधीनगर गुजरात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के माध्यम से नए, नए लोगों को कॉल करता था। उन लोगों को बातों में लगाकर कॉलेज का रजिस्ट्रेशन करने, प्रतियोगी परीक्षा की फीस भरना आदि बताकर ओटीपी नंबर भेजकर व्हाट्सएप हैक करता था।
अधिकतर लड़कियों ,कॉलेज की छात्राओं को बनाता था शिकार
वाट्सएप के माध्यम से हैक किए गए व्यक्ति के व्हाट्सएप से उसकी कॉन्टेक्ट,चैट लिस्ट से दूसरे व्यक्तियों का नम्बर निकालकर उनको मैसेज कर पैसा मांगता था । परिचित नम्बर होने के कारण इसे पैसा मिल जाता था । फिर उसी शिकार व्यक्ति के व्हाट्सएप से परिचितों के नंबर लेकर यही प्रकिया आगे दोहराता था ।
पिछले 4 वर्षों से यही काम कर रहा था, आरोपी
आरोपी गूगल पे, फोन पे स्कैनर से पैसा ट्रांजैक्शन करता था। बदरा, कोतमा,फुनगा के आम लोगों को 1000-2000 रुपए का कमीशन देकर उन लोगों का गूगल, फोन पे स्केनर पीड़ितों को देकर उसमें पैसा ट्रांजेक्शन कराता था। फिर उनसे कैश पैसा लेकर उनको कुछ खर्चा 1000 या 2000 रुपए दे देता था और बाकी का पैसा लेकर आ जाता था । इस तरह अलग- अलग लोगों को अपना शिकार बनाता था ।
आरोपी के पास से बरामद सामग्री
आरोपी के पास से 2 एन्ड्रोइड मोबाइल फोन , 04 जियो सिम , VI सिम 02 , एयरटेल सिम 07 , बैंक की पासबुक – PNB, HDFC, AXIX, FINO बैंक एवं क्रेडिट,डेबिट कार्ड 08 मिले हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक