गुजरात में पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे शुरु हुई. आज पहले चरण के 89 सीटों पर मतदान होने हैं. शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरुरत होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए ट्वीट किया है, “आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.”

गुजरात के चुनावी रण में इस बार कांग्रेस, बीजेपी, बसपा, आम आदमी पार्टी (AAP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा है. गुजरात में बीजेपी ने पहले चरण के लिए कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 9 और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 80 है. कांग्रेस ने भी कुल 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 6 और पुरुष उम्मीदवार 83 हैं. आम आदमी पार्टी ने कुल 88 सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतारा है, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या छह और पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 82 है.

बसपा ने कुल 57 उम्मीदवार उतारा है, जिनमें महिला उम्मीदवार सात और पुरुष 50 हैं. ओवैसी की AIMIM ने कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. पहले चरण में सिर्फ छह पुरुष उम्मीदवार हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो चुनावी मैदान में कुल 339 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 34 महिला और 305 पुरुष उम्मीदवार हैं. कुल मिलाकर बात करें तो पहले चरण के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या 69 और पुरुष की 719 है.

बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला

गुजरात में नवसारी के वांसदा में बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. प्रताप नगर से वंडरवेला जा रहे पीयूष पटेल के काफिले पर हमला हुआ है. पीयूष पटेल के सिर में चोट लगी है.

इतने हैं मतदाता
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से अगर महिला वोटरों की बात करें तो कुल 1,15,42,811 महिला वोटर्स हैं. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,24,33,362 है, वहीं थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 497 है. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं. 

पहले चरण में इतने मतदान केंद्र
पहले चरण के मतदान में 25,434 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जायेगा. कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर हैं. पहले चरण में 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. 

इसे भी पढ़ें : CG में सरेआम ढिशुम-ढिशुमः सड़क किनारे 3 लड़कियों ने एक लड़की का बाल खींचकर जमकर पीटा, देखें पिटाई का VIDEO…

जज ने अपने चेंबर में महिला कर्मचारी से किया गंदा काम, घटिया हरकत CCTV में कैद, अश्लील Video वायरल होने के बाद निलंबित

इस विश्वविद्यालय में शुरू हुआ नया कोर्स, Intrested Students ‘वाइल्ड लाइफ इको टूरिज्म’ में कर सकते हैं डिप्‍लोमा

एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं 5 लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ डाले, देखें Video

पति ने कराई मामी-भांजे की शादी, 48 घंटे में छोड़कर भागा, पति ने दोबारा थामा हाथ, जानिए पूरा मामला…