गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन गांधीनगर के पोलिंग बूछ पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं पाटीदार हार्दिक पटेल के माता-पिता ने वीरमग्राम में मतदान किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, लालकृष्ण आडवाणी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण के मतदान में 2 करोड़ 22 लाख वोटर्स हैं, जो वोट करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने डाला वोट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना वोट डाल दिया है. पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल ने भी अहमदाबाद के घाटलोडियो में अपना वोट डाला. इस सीट पर बीजेपी के भूपेंद्र पटेल की टक्‍कर कांग्रेस के शशिकांत पटेल से है. वहीं अहमदाबाद के बैजरपुर में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी वोट डाला.

14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग

आज 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है, जिसमें मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के इलाके शामिल हैं. इसके 25,558 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं 851 उम्मीदवार जिसमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं, उनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा. वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल डगर

दूसरे दौर में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए राह आसान नहीं है. कांग्रेस की पकड़ उत्तर और मध्य गुजरात पर हमेशा से ही मजबूत रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों पर अच्छे परिणाम हासिल किए थे. 93 सीटों में से आज होने वाले मतदान में 54 सीटें ग्रामीण इलाके की हैं. लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं, इसलिए कांग्रेस के लिए मुश्किल रास्ता है.

दरअसल उत्तर गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ उसके 16 बागी मैदान में हैं. बनासकांठा जिले में कांग्रेस नौ में से पांच सीटों पर बागियों का सामना कर रही है.