अहमदाबाद। आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान जारी है. 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इधर हार्दिक पटेल ने वोट डालने से पहले कहा कि गुजरात महापरिवर्तन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा का हारना तय है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्हें नतीजों का कोई डर नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 100 सीटें जीतेगी. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात की 6 करोड़ जनता की जीत होगी. चुनाव लड़ने के फैसले पर हार्दिक बोले कि ढाई साल के बाद वे चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार बदलाव की लहर है.
हार्दिक पटेल ने आरक्षण की बात को फिर से दोहराया. आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त आरोप लगाना सबका काम है.
जीत के प्रति आश्वस्त- अल्पेश
वहीं कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि वे जीत के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों में बीजेपी को लेकर आक्रोश है. भाजपा पर उन्होंने गुजरात को बेहाल करने का आरोप लगाया.
जेटली ने डाला वोट
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि गुजरात में कई सालों से अच्छा विकास हो रहा है और उन्होंने जनता से अपील की कि वे गुजरात के विकास रथ को आगे बढ़ाने के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि जनता विकास का साथ जरूर देगी.
पीएम मोदी ने की अपील
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.