गांधीनगर. गुजरात में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इस चरण में 68.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 सीटों के लिए मतदान हुए है. इस चरण के दौरान 93 सीट के लिए 851 उम्मीदवार मैदान में है. इसके पहले 9 दिसंबर को पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चरण में 89 सीटों के लिए वोट डाले गये थे.
गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के तहत गुरुवार को ईवीएम में गड़बड़ी की भी कुछ शिकायतें मिलीं. सुबह के समय ठंड होने की वजह से मतदान केंद्रों में भीड़ कम नजर आई, लेकिन धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, जिसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी. दोपहर में लोगों को मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में देखा गया.
आज दूसरे दौर का मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 18 दिसंबर को होगी. साल 2012 में गुजरात की 182 सीटो में से 115 सीटों पर भाजपा ने जीती हासिल की थी. वही कांग्रेस को मात्र 61 सीटो पर ही संतोष करना पड़ा था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 18 दिसंबर को गुजरात की जनता क्या जनादेश देती है और वो 22 साल के बीजेपी के शासन पर ही भरोसा जताती है या फिर कांग्रेस को एक विकल्प और उम्मीद के तौर पर एक मौका देना चाहती है.