8th Class Student Stabs Classmate In Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में 9वीं क्लास का छात्र 10वीं के स्टूडेंट को चाकू मारकर हत्या करने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बच्चों के बीच खूनी खेल का एक और मामला गुजरात से आया है। बस इस बार जगह बदलकर अहमदाबाद की जगह महिसागर जिला हो गया है। जी हां.. अहमदाबाद के बाद अब महिसागर (Mahisagar) जिले में 8वीं के छात्र ने क्लासमेट को ताबड़तोड़ चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना बालासिनोर कस्बे के सरकारी स्कूल की है। पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (1), 118 (1) (2), 352 के तहत शिकायत दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम स्टूडेंट्स छुट्टी के बाद स्कूल से निकल रहे थे। इसी दौरान क्लासमेट ने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र ने अपने सहपाठी को कई बार चाकू मारा। चाकू के हमले में स्टूडेंट के कंधे, कमर और पेट में जख्म हो गए हैं।
पूछताछ में क्लास के अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि घटना के एक दिन पहले (20 अगस्त) को दोनों के बीच खेलकूद को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। बच्चों ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट बैग में चाकू रखकर लाया था। कुछ बच्चों ने उसे बैग से चाकू निकालते हुए भी देखा था। फिलहाल घायल छात्र की हालत स्थिर है। वो खतरे से बाहर है।
अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या
इससे पहले बीते 19 अगस्त को 10वीं के एक छात्र ने क्लासमेट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इन स्टूडेंट्स के बीच भी कुछ दिनों पहले मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र नयन सिंधी पर बॉक्स कटर से हमला कर दिया। ज्यादा खून बह जाने के चलते नयन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक