नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने आखिरकार गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया. पूरे देश में सबसे चर्चित हो चुके गुजरात के विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर, 14 दिसबंर …दूसरे चरण का चुनाव  होगा. गुजरात में कुल 182 सीटों पर चुनाव होने है.मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया. पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव होंगे.18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ मतगणना होगी.

मौजूदा बीजेपी सरकार का मौजूदा कार्यकाल 22 जनवरी को खत्म हो रहा है.  गुजरात में कुल 4 करोड़ 33 लाख मतदाता हैं. गुजरात में कुल 50 हज़ार 128 पोलिंग बूथ हैं. सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैड युक्त ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा एक सीट की एक पोलिंग बूथ के वीवीपैड से निकले प्रिंटआऊट भी गिने जाएंगे. इसका चुनाव रैंडमली किया जाएगा. सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ज्योति ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी से आचार संहिता लागू हो गई है ये आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू हो गई है. इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन में किसी भी कॉलम को खाली नहीं छोड़ पाएंगे वरना उनका नामांकन रद्द हो जाएगा. 2012 के चुनाव में बीजेपी ने115 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं. सभी बड़ी रैलियों की रिकार्डिंग होगी. हर उम्मीदवार 28 लाख ही खर्च कर पाएगा. हर उम्मीदवार को खर्च के लिए अलग से खाता खोलना होगा. 102 पर पूरी तरह से महिला पोलिंग स्टाफ होंगी

खास बात है कि इसस पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव का ऐलान कर दिया था लेकिन गुजरात के चुनावों का ऐलान नहीं हुआ था. इसे लेकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे थे. कांग्रेस मामले को कोर्ट ले गई थी. चुनाव आयोग ने एक बार फिर पक्षपात करने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि बाद में चुनाव की घोषणा इसलिए की गई क्योंकि गुजरात में बाढ़ आई थी.