एयरपोर्ट (Airport Viral Video) पर कई दफा ऐसा होता है कि सिक्यॉरिटी चेक्स के दौरान यात्री का काफी सामान प्लेन में नहीं ले जाने दिया जाता. इसकी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं. कई बार ये लगेज के ओवर वेट होने के कारण होता है. इसके चलते यात्री को अपना सामान वहीं छोड़ना पड़ता है. अधिकतर ऐसा फूड आइटम्स के साथ होता है. लोग अपने घर से लड्डू, अचार, मिठाई विदेश ले जाने के लिए निकलते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर उसे रख लिया जाता है. ऐसे में यात्री बोले तो बोले क्या और करे तो करे क्या. मन मारकर उसे सारा सामान एयरपोर्ट पर छोड़कर ही जाना होता है.
ऐसा ही कुछ हुआ हिमांशु देवगन के साथ, जिन्हें फुकेत एयरपोर्ट पर गुलाब जामुन का एक डिब्बा ले जाने की इजाजत नहीं थी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्हें अपने सामान में मिठाई ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए, स्वादिष्ट मिठाइयों को दूर फेंकने के बजाय, उन्होंने वहां मौजूद हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ गुलाब-जामुन साझा करके स्थिति को सबसे अच्छा बनाने का फैसला किया.
इसका का एक वीडियो सुरक्षा जांच के दौरान अधिकारियों को मिठाई की पेशकश करने वाला व्यक्ति दिखाता है. वीडियो में अधिकारियों की प्रतिक्रिया भी कैद है क्योंकि उन्होंने स्वादिष्ट मिठाई का स्वाद चखा. “जब उन्होंने हमें सुरक्षा जांच में गुलाब जामुन ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया, तो हमने उनके साथ अपनी खुशी साझा करने का फैसला किया. फुकेत हवाई अड्डा, ”वीडियो पर डाला गया एक पाठ कहता है. “दिन की शानदार शुरुआत!” उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया.
- Lady Vlogger Murder: बेंगलुरु में लेडी ब्लॉगर का मर्डर कर 2 दिन बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड
- Skoda ने शुरु कर दी है Kylaq की अनऑफिसियल बुकिंग, जानें फीचर्स, कीमत और डिलीवरी डिटेल्स…
- ऋषिकेश AIIMS में पहला बेरिएट्रिक ऑपरेशनः महिला का 10 किलो वजन हुआ कम, रोबोटिक मेथड से की गई सर्जरी
- गलत इलाज से दिव्यांग हो गई बच्ची: डॉक्टर पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार, मासूम ने CM से लगाई मदद की गुहार
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…