AFG vs BAN T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के सुपर 8 स्टेज के ग्रुप 1 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मैदान पर अफगानिस्तान के प्लेयर गुलबदिन नायब ने एक अनोखी एक्टिंग (Gulbadin Naib Acting Video) की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.

दरअसल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर के बीच दूसरी पारी में बारिश ने दूसरी बार खेल को बाधित किया और खेल रोके जाने पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 11.4 ओवर में 81/7 के स्कोर पर रोका था. इस बीच मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट के इशारे पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज गुलबदिन नायब खड़े-खड़े अचानक चोट का बहाना करके नीचे गिर गए.

गुलबदिन ने अपनी हैमस्ट्रिंग (Gulbadin Naib Cramps) को पकड़ लिया और यह अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पसंद नहीं आया, जो खिलाड़ियों के मैदान से बाहर जाने के दौरान उनसे बात करने के लिए उनके पास आए.

बता दें की यह एक ऐसा पल था जहां मैच पलट सकता था. हालांकि इसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंक बारिश थोड़ी ही देर में रुक गई और बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का टारगेट मिला. जिसके बाद अफगानिस्तान ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली और अंत 8 रन से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

देखें Gulbadin Naib की एक्टिंग का वीडियो-