US-Mexico Border: ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ (Gulf of Mexico) अब ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ (Gulf Of America) कहलाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से “गल्फ ऑफ अमेरिका” कर दिया है। इसके अलावा अलास्का में स्थित माउंट डेनाली का नाम भी माउंट मकेन्ली कर दिया गया है। इनके नाम बदलने का ऐलान ट्रंप ने पहले अपने चुनावी वादे में किया था। डोनाल्ड ट्रंप के इस हरकत पर हालांकि अभी तक मेक्सिको (Mexico) का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि दोनों देशों के बी क्लैश होना तय माना जा रहा है।

अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू, सैन्य विमानों में भर-भर कर ले जा रहे बॉर्डर पार- US Illegal Migrants

इधर अमेरिका ने मेक्सिको से लगने वाली अपनी दक्षिणी सीमा पर 1500 सैनिक तैनात किए हैं, जिनमें 500 मरीन शामिल हैं, ताकि अवैध अप्रवासी (illegal immigrant) को रोका जा सके। यह कदम सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध प्रवासियों की निगरानी के लिए उठाया गया है।

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, 10 जगहों पर सीबीआई ने मारी रेड, 7 के खिलाफ मामला दर्ज 

व्हाइट हाउस ने एक्स पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अमेरिकी टैंक्स, हेलिकॉप्टर्स और सेना के जवानों को सीमा पर पहुंचते देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक्स पोस्ट में लिखा गया है, “अमेरिकी मरीन कॉर्प्स सीमा पर अमेरिका की सुरक्षा के मिशन में सीबीपी (कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन) की मदद कर रही है.” और ये कि, “वादा किया, वादा निभाया।

‘मैं भगवान विष्णु का पुत्र हूं, सत्य का….,’ पत्र लिखकर लड़का रातों-रात हो गया गायब

इससे पहले 22 जनवरी को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने के 36 घंटे के भीतर दक्षिणी सीमा पर 500 मरीन कॉर्प्स और एक हजार सैनिकों को भेजने का फैसला किया गया है। बता दें कि ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद पहले संबोधन में मेक्सिको से लगने वाली सीमा पर इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर तत्काल सेना भेजने का भी आदेश दिया था।

Budget 2025: बजट-2025 में Income Tax पेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज, 15 लाख से कम कमाने वालों की लगेगी लॉटरी, ज्यादा कमाने वालों पर भी ‘सीतारमण नजर’, ये है तैयारी

सी-130 हरक्यूलिस और सी-17 ग्लोबमास्टर भी सीमा पर तैनात

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मेक्सिको सीमा पर फिलहाल दो सी-130 हरक्यूलिस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान समेत यूएच-72 लकोटा सैन्य हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं। साथ ही सीमा पर इंटेलिजेंस की सुविधा बढ़ाई गई है, ताकि अवैध प्रवासियों की पहचान की जा सके और डिपोर्ट किया जा सके।

5 वर्षीय बेटे के सामने कैंची से पत्नी का गला काटा, फिर वीडियो बनाकर ऑफिस के ग्रुप में शेयर कर दिया, पढ़े दिल को दहला और बदन को झनझना कर रख देने वाली खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m