एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर करती एक तस्वीर सामने आई है। जहां गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा। सड़क और एंबुलेंस सुविधा के अभाव में प्रसूता को जैसे तैसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मामला सामने आने के बाद सिस्टम पर सवाल उठ रहे है।

यह तस्वीर बमोरी विधानसभा क्षेत्र के डामरा डेरा गांव की है। जहां गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन खराब रास्ते के कारण वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका। व्यवस्थाओं के अभाव में महिला ने गांव में ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसूता महिला को डिलीवरी के बाद बैलगाड़ी में कीचड़ भरे रास्ते से एंबुलेंस तक ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: मुश्किलों भरा अंतिम सफर, कमर तक भरे पानी और कीचड़ के बीच निकली शवयात्रा

यह घटना सिर्फ डामरा डेरा की नहीं, बल्कि बमोरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों की हकीकत बयां करती है। जहां आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सिस्टम के दावे खोखले साबित हो रहे है। आपको बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत गुना के प्रभारी मंत्री है।

ये भी पढ़ें: न खौफ न शर्म! डस्टबिन में डालकर नवजात को लाई निर्दयी मां, कचरे के साथ फेंका, कुत्ते नोचने लगे तब खुला राज, पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H