गुना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. नामों के ऐलान के बाद कई जगहों पर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. ठीक ऐसा गुना जिले के चिचौड़ा विधानसभा में भी देखने को मिला है. टिकट नहीं से नाराज पूर्व विधायक ममता मीना के बेटे आकाश मीना का दर्द छलका है. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “ममता जी को टिकट नहीं तो चाचौड़ा में बीजेपी नहीं”.
चाचौड़ा विधानसभा सीट से ममता मीना पूर्व विधायक रहीं हैं. इस बार भी बीजेपी की तरफ से टिकट की मांग कर रही थीं. लेकिन उनकी जगह पर प्रियंका मीणा को टिकट दिया गया है. जिसके बाद ममता के बेटे आकाश मीना ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है कि “ममता जी को टिकट नहीं तो चाचौड़ा में बीजेपी नहीं”. ऐसे में अब खुलकर प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है.
पूर्व विधायक ममता मीना ने बयान देते हुए कहा था कि कार्यकर्ताओं की रायशुमारी नहीं हुई. मंडल अध्यक्षों से भी नहीं पूछा गया. जिनको (प्रियंका मीणा) टिकट दिया गया है, वे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारीं, देवर भी हारे. ऊपर से टिकट हो गया. यह फाॅर्मूला नहीं चलेगा. कार्यकर्ता जो कहेंगे, वही करूंगी.
बता दें कि गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी ने दिल्ली में पदस्थ भारतीय राजस्व सेवा (IPS) के अफसर की पत्नी प्रियंका मीणा को टिकट दिया है. प्रियंका मीणा ने 27 फरवरी 2023 को बीजेपी का दामन थामा था. प्रियंका मीना की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. लेकिन प्रियंका ने शान-ओ-शौकत की जीवनशैली छोड़कर गुना जिले के चाचौड़ा में रहकर समाज सेवा कर रही हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक