एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में हिंदू संगठनों ने हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन किया। हनुमान जन्मोत्सव के शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं कुछ लोग कर्नलगंज की मदीना मस्जिद की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। फिलहाल गुना में स्थिति सामान्य है। पत्थरबाजी मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है।
सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने हनुमान जन्मोत्सव के शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। चौराहे पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई, जिनमें विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Guna Violence: हनुमान जयंती के जुलुस पर पत्थरबाजी मामले में 9 गिरफ्तार, 5 नामजद, 20 अज्ञात पर FIR
मस्जिद की ओर बढ़ रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
जानकारी के अनुसार, ज्ञापन देने के लिए ये लोग कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। इस दौरान इन्हीं में से कुछ उत्साहित कार्यकर्ता, भीड़ से अलग होकर पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए शहर के कर्नलगंज की मदीना मस्जिद की दिशा में बढ़ने लगे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और इन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और आगे बढ़ने से मना किया। नहीं मानने पर पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस की मुस्तैदी और समझदारी से मौके पर कोई बड़ा तनाव नहीं फैला। जल्द ही हालात पूरी तरह सामान्य हो गए और सभी को समझाकर शांतिपूर्वक वापस भेज दिया गया।
प्रशासन ने की ये अपील
प्रशासन ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद संगठन की मांगों पर विचार किया जाएगा। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या तनाव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
ये भी पढ़ें: गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, 12 से अधिक पर FIR
अब तक 17 गिरफ्तार, स्थिति सामान्य- SP संजीव कुमार
गुना के एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल उचित तरीके से तैनात है। हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस बोली- दूसरा पक्ष मस्जिद के सामने कर रहा था धार्मिक नारेबाजी
पत्थरबाजी की घटना के मामले में की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गुना के एसपी अपने पहले बयान में खुद कह रहे थे, उन्होंने सीसीटीवी देखे किसी ने पत्थरबाजी नहीं की, एसपी का बयान है बिना इजाजत के जुलूस निकाला गया और दूसरा पक्ष मस्जिद के सामने धार्मिक नारेबाजी कर रहा था। फिर मुस्लिम समाज के आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज क्यों की गई ? क्या किसी दबाव में कार्रवाई की गई है ?
ये भी पढ़ें: ‘ISI’ वाले पोस्ट पर पॉलिटिक्स: वीडी शर्मा बोले- देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं दिग्विजय, गुना हिंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं ये बात
ये है मामला
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकलकर रपटा, हाट रोड तरफ जा रहा था। जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा, तो जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी हुई और माहौल तनाव पूर्ण हो गया।
बताया गया है कि जुलूस निकालने के लिए परमिशन नहीं दी गई थी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ा। इसके बाद सभी आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया। जानकारी मिलते ही एसपी संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल मौके पर पहुंचे थे और मोर्चा संभाला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें