एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया इतने कमजोर हो गए है कि मेडिकल कॉलेज तक नहीं दिला सके। वे कई बार मंत्री बने, फिर भी गुना में न मेडिकल कॉलेज और न ही उद्योग आया। वहीं सवाल पूछते हुए कहा कि क्या एक ट्रेन चलाकर जनता को खुश किया जा रहा है ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोमवार रात गुना में भाजपा और केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ’10कई बार मंत्री बने, फिर भी गुना में न मेडिकल कॉलेज, न उद्योग आए।’ सिंघार ने पूछा कि ‘क्या एक ट्रेन चलाकर जनता को खुश किया जा रहा है?’ उन्होंने एसडीएम, तहसील व कोर्ट शहर से बाहर न ले जाने की मांग की और आदिवासी जमीन कब्जे, बेरोजगारी पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।’
ये भी पढ़ें: PCC चीफ का सरकार पर बड़ा हमला: कहा- समस्या लेकर आने वाले पर होती है कार्रवाई, पद पर रहने के लिए अधिकारी सरकार का तोता बन गए
उमंग सिंघार ने कहा कि ‘अब सरकार कोर्ट चला रही है, न कि मुख्यमंत्री। पिछड़ों के नाम पर सत्ता ली, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया।’ इधर, अशोकनगर की ओर जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वाहनों की गुना में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चेकिंग की जा रही है। पुलिस वाहनों के नंबर और सवार लोगों के नाम दर्ज कर रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह आंदोलनः आशोकनगर पहुंचने के पहले MLA की कार रोकने पर भड़के कार्यकर्ता, बोले BJP के एजेंट की तरह काम कर रही पुलिस
साथ ही डिग्गी खोलकर देखा जा रहा है कि वाहन में डंडे या अन्य आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। इस बीच चेकिंग के दौरान गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस से कहा कि ‘हम क्या बम, हथियार, मिसाइल लेकर जा रहे हैं। क्यों परेशान कर रहे हो’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें