एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में गुना जिले के कुंभराज इलाके में बुधवार को वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई थी। फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस टीम ने मिलकर 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद वन परिक्षेत्र गुना उत्तर की बीट खेरीखता में लगभग 50 से 60 बीघा वनभूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया है। यह अभियान वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता दल, वनपरिक्षेत्र गुना दक्षिण का वन स्टाफ, पुलिस बल एवं राजस्व बल के सहयोग से चलाया गया।

MP के लाल ने साउथ अफ्रीका में मचाया धमालः 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में प्रियंक भदोरिया ने गोल्ड मेडल जीता, ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना

इस क्षेत्र में दो स्थानीय समुदायों के बीच कब्जे को लेकर लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। इन समुदायों ने बार-बार वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। जिसपर वन स्टाफ द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती रही है। वन अधिकारियों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया और वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया। इससे वन संरक्षण में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्थानीय वन्य जीवन को भी सुरक्षा मिली है।

दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

बतादें कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसे लेकर सोमवार को गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भू-माफिया के विरुद्ध सख्ती अख्तियार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह, SP संजीव कुमार सिंहा और DFO अक्षय राठौर के मार्गदर्शन में फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m