अमृतांशी जोशी,भोपाल। गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में शिकारियों के साथ वायरल हो रही तस्वीरों पर भी सियासत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया, वीडी शर्मा और महेंद्र सिंह सिसोदिया के दो महीने के कॉल डिटेल्ज़ निकालें जाए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि वीडी शर्मा ने आरोप लगाया है कि हथियार कहां से आए. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. बरसों से शिकार चल रहा है. सत्ता से जुड़े लोगों के कारण किसी की हिम्मत नहीं हुई. गुना पुलिस अधीक्षक का संरक्षण भी वहां के लोगों को है. इस मामले की न्यायिक जांच करवाई जाए. बंटी, सिंधिया, वीडी शर्मा और महेंद्र सिंह सिसोदिया के दो महीने के कॉल डिटेल्ज़ निकालें जाए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

गुना गोलीकांडः पुलिस ने 7 आरोपियों के नामों का किया खुलासा, दो सह आरोपी भी चढ़े हत्थे, इधर लूटी गई सरकारी रायफल बरामद

नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पलटवार कर कहा कि इस पूरे मुद्दे पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के प्रति कांग्रेस की भावना नहीं  है. कांग्रेस सिर्फ आरोपियों को बचाना चाहती है. इनका इन अपराधियों के साथ क्या कनेक्शन इसकी जांच होनी चहिये. इतनी बड़ी संख्या में हथियार आरोपियों के पास कैसे पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना मामले में कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने सख्त कदम उठाया है. सख्त कदम उठाकर न्याय दिलवाया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शायद उनके समय पर वह यह करते तो यह हाल नहीं होता.

गुना गोलीकांड पर टि्वटर वारः दिग्विजय रोग पर गृहमंत्री नरोत्तम का पलटवार, इधर बीजेपी प्रवक्ता वाजपेई ने ट्वीट पर लिखा- ये चित्र भी झूठ नहीं बोलते न राजा साहब ?

शिकारियों का कांग्रेस नेता के साथ तस्वीरें वायरल होने पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि बात तस्वीर की नहीं है, तासीर की है. कांग्रेस की तासीर है की वो अपराधियों के साथ है. वो आतंकवाद का समर्थन करती है. देशद्रोह का समर्थन करती है. ये आरोपियों के साथ कांग्रेस के संबंध होने की सम्भावनाएँ प्रबल है. तस्वीर तो कोई भी कहीं भी खिचवा सकते है. कोई किसी को नहीं रोकता. लेकिन कांग्रेस की तासीर है. इनके संबंध है और राघौगढ़ इन सब को संरक्षण देता रहता है.


गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: शिकारियों के एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल, मुठभेड़ के खिलाफ CGM कोर्ट में लगी याचिका, कौन देगा इन अनसुलझे सवालों के जवाब ?

कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हर मोर्चे पर असफल है. इसलिए अपने पापों को हमारे कंधे पर डालती है. ये सिर्फ़ आरोप लगाते है पर सिद्ध नहीं कर पाते है. शहज़ाद और नौशाद को महेंद्र सिंह सिसोदिया ने संरक्षण दिया है. हीरेंद्र सिंह बंटी जो आरोपी है उसे बीजेपी का ज़िला उपाध्यक्ष किसने बनाया. सरकार में पंद्रह सत्रह सालों से बीजेपी है. अगर हम इन्वोल्व है तो हमें गिरफ़्तार क्यू नहीं किया. चिन्हित आरोपियों और एंकाउंटर में मारे गए लोगों के कॉल डिटेल जारी कर दें. अगर हम आरोपी है तो जनता हमें कड़ी सजा दें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus