मध्यप्रदेश के गुना में बहुचर्चित मुठभेड़ मामले में पुलिस प्रशासन ने कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के उम्र
सहित नाम-पते का अधिकृत रूप से खुलासा कर दिया है।

शेखर उप्पल,गुना। काले हिरण के शिकारियों और पुलिसकर्मियों के मुठभेड़ मामले में पुलिस ने आरोपियों के नाम पते जारी कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है। इन 7आरोपियों में दो की मौत हो चुकी और दो गिरफ्तार है। अभी भी चार अरोपी फरार है। पुलिस ने इस घटना के दो सह आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में 1-नौशाद खान पुत्र निसार मोहम्मद 35 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघोगढ़। 2-शहजाद खान पुत्र निसार मोहम्मद 38 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघौगढ। 3-सोनू उर्फ शफाक खान पुत्र शरीफ खान 27 साल निवासी साडा कॉलोनी राघोगढ़। 4- जिया खान पुत्र अमीर मोहम्मद 28 साल निवासी शाढौरा, जिला अशोकनगर। 5-गुल्लू पुत्र अलाउद्दीन 25 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघोगढ़। 6-छोटू पुत्र जलील खान 30 साल निवासी शाढौरा जिला अशोकनगर। 7-विक्की उर्फ दिलशाद पुत्र नबाव खान 25 साल निवासी ग्राम विधौरिया थाना राघोगढ़ है।

इसमें से एक आरोपी नौशाद खान का शव उसके ग्राम विधौरिया स्थित घर से घटना के बाद ही पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी शहजाद खान 14 मई की रात में राघोगढ़ के पास जंगल में हुई पुलिस मुठभेड में मारा गया है। दो अन्य आरोपी जिया खान एवं सोनू खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण में फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है। जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जंगल में लगातार सर्चिंग के साथ ही आरोपियों के मिलने के अन्य संभावित स्थाानों पर सघन दबिश दी जा रही है।

पुलिस द्वारा इस प्रकरण में दो और आरोपी निसार पुत्र शमशेर खान 70 साल एवं शहराज पुत्र निसार खान 52 साल निवासी ग्राम विधौरिया, थाना राघोगढ़ को मृतक नौशाद के शव को छिपाने और आरोपियों द्वारा पुलिस से छीनी गई शासकीय इंसास रायफल को फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोंनो आरोपी से शासकीय रायफल बरामद कर ली गई। घटना के आरोपियों को सहयोग करने, महत्वपूर्ण साक्ष्य छिपाने के आरोप में दोंनों आरोपियों निसार खान एवं शहराज खान को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 201, 202, 203 भादवि का इजाफा किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus