Gupt Navratri, Havan Mango Wood Significance: शक्ति की भक्ति का पर्व गुप्त नवरात्र 19 जनवरी से शुरू हो चुका है और 27 जनवरी को समाप्त होगा. साधक इस दौरान साधना, मंत्र शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए दस महाविद्याओं का आवाहन करते हैं. माघ माह की गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की साधना को सफल बनाने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है.

Also Read This: 2026 में बच्चों के नामकरण के लिए 93 शुभ मुहूर्त, नाम रखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें!

Gupt Navratri, Havan Mango Wood Significance
Gupt Navratri, Havan Mango Wood Significance

Also Read This: बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो बसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय, मां सरस्वती दिलाएंगी सफलता!

गुप्त नवरात्र के अंतिम दिन देवी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद हवन और आरती जरूर करनी चाहिए. बता दें कि इस साल गुप्त नवरात्र का व्रत मंगलवार को समाप्त हो रहा है. इसलिए पूजन सामग्री को उसी दिन जल में विसर्जित न करें, बल्कि अगले दिन बुधवार को गड्ढे में दबा दें.

नवरात्र व्रत को लेकर मान्यता है कि मां की आराधना करते हुए हवन के बाद ही व्रत खोलना चाहिए. हवन में मुख्य रूप से आम की लकड़ी का उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माता के हवन में आम की लकड़ी का ही प्रयोग क्यों किया जाता है?

Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर फिर उड़ा ड्रोन, एक युवक हिरासत में, डिवाइस जब्त

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार प्राचीन काल से ही हवन की परंपरा चली आ रही है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के बाद हवन किया जाता है. गृह प्रवेश के समय भी शुभता के लिए हवन किया जाता है. इसके अलावा नवग्रह दोष से मुक्ति के लिए भी हवन का महत्व बताया गया है. विवाह के सात फेरे भी हवन की अग्नि को साक्षी मानकर लिए जाते हैं. मान्यता है कि हवन करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और चारों ओर का वातावरण शुद्ध होता है.

वैज्ञानिक शोध के अनुसार आम की लकड़ी से बहुत कम कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है. यह लकड़ी जल्दी जलने वाली होती है और कम हवा में भी आसानी से जल जाती है. शोध में यह भी बताया गया है कि आम की लकड़ी जलाने पर फॉर्मिक एल्डिहाइड नाम की गैस निकलती है, जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करती है. इससे वातावरण शुद्ध होता है. हवन के धुएं से टाइफाइड और सांस से जुड़ी बीमारियों में भी राहत मिलती है.

Also Read This: Vastu Tips: घर में केले का पौधा यहां और ऐसे लगाएं, मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा