यशवंत साहू, भिलाई। नेशनल हाइवे पर नेहरू नगर बायपास में एक निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. खून से पूरी तरह लथपथ लाश के समीप कोई हथियार तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन घटना को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटनास्थल पर मिली लाश रिसाली, भिलाई में रहने वाले सन्नी जॉन की बताई जा रही है, जो बीते 20 दिनों से निर्माणाधीन भवन में गार्ड का काम कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं, वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च किया जा रहा है. मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने 9 संदेहियों को हिरासत में लिया है.