गुरदासपुर में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई है. दीनानगर से बहरामपुर रोड पर स्थित गांव रामपुर में यह घटना हुई है, जहां एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक महिला टीचर समेत एक लड़की और 2 महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई।
कार तेज रफ्तार से आ रही थी और लोगों को समझने का मौका नहीं मिला। इस घटना से आसपास के माहौल में सनसनी फैल गई है। महिलाएं इतनी जोरदार घायल हुई थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लड़की की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतक महिलाओं की पहचान कृष्णा देवी और सुधा शर्मा के रूप में की गई है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख बहरामपुर ने बताया कि दीनानगर की तरफ से एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। लेकिन रामपुर के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ही स्कूटी में एक बच्ची और महिला आ रहे थे जो कार की चपेट में आ गए।
- फरहान नबी सिद्दीकी अरेस्ट, धार्मिक पुस्तकों को छापने के नाम पर करता था विदेशी फंडिंग, घुसपैठियों को दी पनाह
- मेरा प्रमोशन हुआ है! फर्जी लेटर लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची सब इंजीनियर, जांच के बाद FIR दर्ज
- 31 साल पुराने अंधविश्वास से जुड़े हत्या मामले में बड़ा फैसला : हाईकोर्ट ने बदला ट्रायल कोर्ट का निर्णय, सभी आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
- बेटे का शव देखकर मां की मौत: जालौन में एक घर से उठी दो अर्थी, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
- बनारस से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात: PM मोदी ने हरी झंडी देकर किया रवाना, सांसद VD शर्मा के साथ राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने किया सफर

