गुरदासपुर में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई है. दीनानगर से बहरामपुर रोड पर स्थित गांव रामपुर में यह घटना हुई है, जहां एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक महिला टीचर समेत एक लड़की और 2 महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई।
कार तेज रफ्तार से आ रही थी और लोगों को समझने का मौका नहीं मिला। इस घटना से आसपास के माहौल में सनसनी फैल गई है। महिलाएं इतनी जोरदार घायल हुई थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लड़की की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतक महिलाओं की पहचान कृष्णा देवी और सुधा शर्मा के रूप में की गई है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख बहरामपुर ने बताया कि दीनानगर की तरफ से एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। लेकिन रामपुर के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ही स्कूटी में एक बच्ची और महिला आ रहे थे जो कार की चपेट में आ गए।
- ओडिशा सरकार ने कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘ओडिशा टेक्स 2025’ किया लॉन्च
- छत्तीसगढ़ में चार ट्रेनें रहेगी रद्द, दो दिन यात्रियों को होगी परेशानी
- CG NEWS: मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहा मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, अब कलेक्टर ने लिया संज्ञान…
- ‘सोर्स ऑफ फंड तलाशने की आवश्यकता’, मुख्य सचिव ने ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि की ली बैठक, कहा- अगस्त माह के अंत तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दें
- पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले : ग्रुप-डी भर्ती की आयु सीमा बढ़ी, सीड एक्ट 1966 में संशोधन