गुरदासपुर में रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई है. दीनानगर से बहरामपुर रोड पर स्थित गांव रामपुर में यह घटना हुई है, जहां एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक महिला टीचर समेत एक लड़की और 2 महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई।
कार तेज रफ्तार से आ रही थी और लोगों को समझने का मौका नहीं मिला। इस घटना से आसपास के माहौल में सनसनी फैल गई है। महिलाएं इतनी जोरदार घायल हुई थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लड़की की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृतक महिलाओं की पहचान कृष्णा देवी और सुधा शर्मा के रूप में की गई है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए थाना प्रमुख बहरामपुर ने बताया कि दीनानगर की तरफ से एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी। लेकिन रामपुर के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ही स्कूटी में एक बच्ची और महिला आ रहे थे जो कार की चपेट में आ गए।
- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले 14 राइस मिल सील, 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त
- हम कितनी बार कागज दिखाएंगे…SIR पर बंगाल में बढ़ा बवाल, पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में BDO ऑफिस में लगाई आग, FIR दर्ज
- ‘RSS न होता तो हिंदू नहीं बचता’, धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का जिक्र कर सनातनियों से की ये अपील
- मुख्यमंत्री भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब में पेश, जत्थेदार का बयान आया सामने
- प्रतिबंध के बावजूद शहर में बिक रहा चाइनीज मांझा! बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक के कटे गाल, चेहरे पर लगे 34 टांके, नगर निगम की कार्रवाई पर उठे सवाल


