जालंधर. विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह जी तलहण साहिब में विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी गुरुद्वारा तलहण साहिब के प्रवक्ता गुरप्रीत सिंह सब-रजिस्ट्रार जालंधर-1 ने दी है।

उनके साथ मैनेजर भाई बलजीत सिंह और मैनेजर हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। प्रवक्ता ने कहा कि समय-समय पर एन. आर.आई. गुरुद्वारा तल्हन साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के लिए श्रद्धालु आते रहते हैं।

यहां उनके रहने की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह कठिनाई उनके सामने नहीं आएगी क्योंकि गुरुद्वारा साहिब में 15 नए कमरे और 3 बड़े हॉल बनाए गए हैं, जहां 70 बेड और 6 दीवान लाए जाएंगे। इसके अलावा जल्द ही एन. आर.आई. श्रद्धालुओं के लिए एक और बड़ा सरां भी जल्द ही बनाया जाएगा।