रोहतक। जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. राम रहीम की तबीयत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई. उसे कड़ी सुरक्षा में रोहतक के पीजीआई में दाखिल कराया गया.

बताया जा रहा है कि, गुरमीत में कोरोना के लक्षण पाये गए हैं. इसके बाद उन्हें वीआईपी वार्ड में भर्ती किया गया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
गुरमीत राम रहीम की सेहत खराब होने पर जेल के हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसकी जांच की. हालत में सुधार नहीं होने पर पीजीआई से एक टीम को जेल में भेजा गया. इसके बाद उसे भर्ती करने का फैसला लिया गया. राम रहीम को पीजीआई शिफ्ट करने से पहले आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया.

बता दें कि गुरमीत सजा तय होने के बाद 27 अगस्त 2017 से जेल में है. गुरमीत राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा मिली है.
इससे पहले रेप केस में जेल की सजा काट रहे आसाराम की भी तबीयत बिगड़ गई थी. राजस्थान के जोधपुर के एक अस्पताल में दो दिन तक कोविड-19 के उपचार के बाद आसाराम को सुरक्षा कारणों से जोधपुर एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया है.