निशांत राजपूत, सिवनी। शहर के एक गुरू और उसके चेले द्वारा शक्ति नगर जबलपुर के दंपती को जान का खतरा बताकर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए जबलपुर के दंपती द्वारा सिवनी पहुंचकर अजाक थाने में लिखित शिकायत की है।
पुलिस अपराध कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित परिवार ने गुरू चेले पर डराने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के गम्भीर आरोप लगाए हैं.पीड़ित दीपा प्रधान और उसके बेटे मनोज प्रधान ने बताया कि श्रावण डेहरिया और उसके गुरु बाबा सत्यनारायण गिरी गोस्वामी निवासी सिवनी उनके घर गए और उन्हें डराया कि उनके यहां खतरा मंडरा रहा है.दीपा प्रधान के पति शिव प्रसाद प्रधान की मौत के बाद उसके बेटे मनोज प्रधान और उनकी पत्नी की भी मौत हो सकती है। मौत का खतरा टालने के लिए पूजा पाठ के उपाय बताया।
इसके बाद पूजा के नाम पर थोड़े थोड़े कर उनसे 12 लाख रुपए ले लिए जिनका सारा रिकार्ड उनके पास मौजूद है. पैसे लेनदेन के दस्तावेज के साथ पीड़ित परिवार ने गुरू चेले के खिलाफ सिवनी अजाक थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. एएसपी श्याम कुमार मरावी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन पहुंची एकता कपूर: बाबा महाकाल के किए दर्शन, फिल्म ‘गुडबाय’ की सफलता के लिए की पूजा अर्चना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक