रोहित कश्यप,मुंगेली। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने लालपुर धाम पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रत्याशी के साथ ही पार्टी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया है. इसलिए हम आश्वस्त है कि जिस तरह नगर निगम में हमने चुनाव जीता था, उसी तरह से इस बार भी हम चुनाव जीतेंगे.
वहीं उन्होंने सहायक शिक्षकों के आंदोलन पर कहा कि बातचीत से रास्ता निकलता है. आंदोलन करना कोई उपाय नहीं है. कोरोना काल में साल डेढ़ साल से वैसे ही स्कूल बंद थे. अब स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों के द्वारा आंदोलन करना कितना उचित है.?
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ जिला प्रशासन से लेकर आमजनों ने हर संभव मदद की. यही वजह है कि कोरोना की जंग जीतते हुए हमारी सरकार ने तीन बरस पूरे कर लिए हैं. इन तीन साल में जनहित के कार्य और सरकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाना ही मूल उद्देश्य था. बचे हुए दो साल भी आमजनता के लिए समर्पित रहेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि भयंकर कोरोना के त्रासदी से उबरे हैं, इसलिए हम सबको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है, ताकि तीसरी लहर न आ सके. वहीं सीएम ने सहायक शिक्षकों की हड़ताल पर कहा कि बातचीत से रास्ता निकलता है, बातचीत करना चाहिए. कोरोना काल में डेढ़ साल से स्कूल बंद रहा. ऐसे में क्या शिक्षकों के द्वारा हड़ताल करना उचित है.
READ MORE: Property-Water Tax To Be Exempted At National Lok Adalat
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक