झारखंड के सिमडेगा जिले में गुरु-शिष्य की परंपरा को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां सिमडेगा के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षकसहित दो अन्य आरोपियों को दबोच लिया है.
इस घटना ने शिक्षा के इस पवित्र जगह को कलंकित किया है. शिक्षक अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा का दुष्कर्मी निकला. इस घटना की जानकारी देते हुए सिमडेगा एसपी मो. अर्शी ने बताया कि कुरडेग थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई. आवेदन के अनुसार उनकी बच्ची जिस सरकारी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ाई करती है. उसी स्कूल के सरकारी शिक्षक ने उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है.
मामला दबाने गांव में बैठा दी थी पंचायत
उन्होंने कहा, ये काफी संवेदनशील मुद्दा है. इसमें एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति कुरडेग थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में स्थानीय शिक्षक है. उसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गांव में पंचायत भी बैठा दी और गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में परिवार को एफआईआर करने की पूरी चेष्टा में लगे हुए थे. इस संबंध में पुलिस को जब सूचना मिली तो हम लोगों ने बहुत कड़ाई से कदम उठाते हुए हमने परिवार वालों को उत्साहित किया कि वो थाना आएं और अगर कोई अन्याय हुआ है तो उसके खिलाफ आकर आवेदन दें. इसपर पीड़िता की माता की ओर से थाना को आवेदन प्राप्त हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
इस घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया और वो पंचायत करके प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर जबरन इस मामले को दबाना चाहते हैं. सीडब्ल्यूसी की सक्रियता से मामला थाना पहुंचा. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कुरडेग पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए फरार शिक्षक को खोज निकाला. वहीं पुलिस ने पंचायत कर मामले को दबाने वाले पंचायत के दो प्रभावशाली व्यक्ति को दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि 7 जुलाई को पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें अपराध की पुष्टि भी हो गई है. शिक्षक कथित तौर पर लड़की को गांव में एक पुलिया पर ले गया और वहां अपराध किया. आरोपी और नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक