अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश में शिक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बाद भी कई जगह ऐसी है, जहां शिक्षा व्यवस्था काफी खराब स्थिति में है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के इछावर के सरकारी स्कूल से सामने आया है। जहां स्कूल में शिक्षक देर से आते हैं ओर जल्दी ही लौट जाते है। जबकि कई स्कूल तो सप्ताह में एक दो बार ही खुलते हैं। इसके चलते यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है।
हैरानी की बात यह है कि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबध में जानकारी होने के बावजूद वह इन लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने में परहेज कर रहे हैं। मामला ब्रिजीशनगर संकुल केंद्र के तहत आने वाले बावड़ियां चोर के बड़ी बीड़ प्रायमरी स्कूल से सामने आया है। इस स्कूल का पिछले एक सप्ताह से ताला ही नहीं खुला है। बताया जा रहा है कि, विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रकाश राठौर पिछले लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। बच्चे पढ़ाई की आस में विद्यालय तो जाते हैं, लेकिन घंटों इंतज़ार के बाद भी स्कूल का ताला नहीं खुलने पर वह बेरंग ही घर लौट जाते है।
अब अधिकांश बच्चों ने तो स्कूल आना ही बंद कर दिया है। जबकि आगामी 24 फरवरी से 5वीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। ऐसे में बिना पढ़ाई-लिखाई के यह बच्चे ऐसे परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। लंबे समय से उक्त शिक्षक का स्कूल से नदारद रहना यह पहली घटना नहीं है। बल्कि वह अक्सर ही स्कूल से गायब रहता है। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी है। उनके द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भी उक्त शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब मिलने के अलावा स्कूल में कई अनियमितताएं सामने आई है। लेकिन अधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस कारण उसके होंसले बुलंद हैं। संकुल प्राचार्य तारावती उइके से जब बातचीत कि गई तो उन्होंने कहा कि,शिक्षक के द्वारा उन्हें छुट्टी का कोई आवेदन नहीं दिया गया। वहीं जब बच्चों से परिजन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 दिन से स्कूल नहीं खुला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें