कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। होली (Holi 2024) का त्योहार रंगों और खुशियों का त्यौहार है, लेकिन इस दौरान यदि आपने हुडदंग या फिर किसी तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की तो आपको कड़ा सबक सिखाया जाएगा। जी हां मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस होली के दौरान हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

कंट्रोल रूम में होली को लेकर एक विशेष बल तैयार किया गया है, जो शहर के चौक चौराहों के साथ ही उन चिन्हित जगह पर तैनात किया जाएगा, जहां बीते साल होली के दौरान विवाद होने के मामले सामने आए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है और सभी समाज विशेष के लोगों से त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

बड़ी खबर: AAP के प्रदेश महासचिव समेत 20 कार्यकर्ताओं पर FIR, ये है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में चौक चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी RPF और जीआरपी पुलिस बल अलर्ट मोड़ पर है। ताकि होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। साथ ही होली के दौरान हुड़दंग करने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

होली के दौरान शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने, चौक चौराहा पर हुड़दंग मचाते हुए आम लोगों को परेशान करने वालों के साथ ही लड़ाई झगड़ा करने वाले बदमाशों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि होली को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Holi 2024: बाजारों में दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक, व्यापारियों ने चाइनीस आइटम किया बैन, हर्बल कलर्स और भारतीय पिचकारी की मांग

होली के त्यौहार में किसी भी असामाजिक तत्व को खलल डालने नहीं दिया जाएगा। यही वजह है कि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी। साथ ही चौक चौराहा पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H