कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में खुलेआम सार्वजनिक जगहों पर शराबखोरी को रोकने बीजेपी महिला पार्षद ने ज्ञापन सौपा है। यह ज्ञापन किसी नेता, मंत्री, अधिकारी को नहीं बल्कि लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केंद्र भगवान अचलेश्वर को सौंपा है। ज्ञापन के जरिए आबकारी अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना करते हुए शहर में खुलेआम हो रही शराबखोरी पर रोक लगाने की मांग की है।
दरअसल, ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 58 से वरिष्ठ भाजपा महिला पार्षद अपर्णा पाटिल खुलेआम शराबखोरी और नशाखोरी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। बीजेपी पार्षद अपर्णा पाटिल ने इस गंभीर मुद्दों को लेकर अचलेश्वर महादेव को मंदिर पहुंचकर ज्ञापन दिया है। ग्वालियर नगर निगम की वरिष्ठ भाजपा पार्षद अपर्णा ने अपने ज्ञापन मे लिखा है कि आबकारी विभाग की निष्क्रियता से ग्वालियर शहर में सार्वजनिक शराबखोरी और नशाखोरी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: अजब गजब MP के बड़े अफसरः भगवान श्री सत्यनारायण कथा के लिए के जारी की नोटशीट, PWD के चीफ इंजीनियर ने सभी को बुलाया घर
उन्होंने आगे लिखा- शहर मे महिलाओं,बच्चियों का निकलना दुश्वार हो रहा है। अचलनाथ अपने भक्तों की हर समस्या का समाधान करते है। ऐसे में भक्तों के लिए इस समस्या से आप ही निजात दिला सकते हैं। साथ ही आप आबकारी अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करे, ताकि वह शराब दुकानों के पास होने वाली खुलेआम शराबखोरी को सख्ती से रोक सके।
ये भी पढ़ें: युवक की हत्या से फैली सनसनीः अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
आपको बता दें कि ग्वालियर शहरी क्षेत्र में देशी-विदेशी शराब दुकानों के पास ही खुले में शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। पूर्व में भी अपर्णा पाटिल शराब दुकानों पर पहुंचकर खुलेआम शराबखोरी के वीडियो बनाकर इसे रोकने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगा चुकी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें