कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार से एक भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि जीजा साले ने उससे ईंट मंगवाई थी और जब उसने तय स्थान पर ईंटें भेजी तो उन्होंने उसके ड्राइवर और लेबर से न सिर्फ मारपीट की बल्कि पैसे भी नही दिए। इतना ही नहीं ईट समेत उसका ट्रैक्टर ट्रॉली भी अपने पास रख लिया। जिसे वह अब छोड़ भी नहीं रहा। फरियादी का कहना है कि आरोपी दबंग बीजेपी नेता है और सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखता है। इसलिए पुलिस भी उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

दरअसल, ग्वालियर के देहात डबरा में रहने वाले मुरारी प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि वह ईंट-भट्टा का काम करता है। बीते 4 अक्टूबर को भितरवार निवासी मनोज रावत नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि ढाई हजार ईंट चाहिए। ईंट भेजने का सौदा 20 हजार रुपए में तय होने पर उसने उसके मोबाइल पर 2 हजार एडवांस भेज दिए। मुरारी ने विश्वास में आकर अपने मजदूर और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत ईंटे भेज दी। जब ईंट लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर पहुंची तो उस व्यक्ति ने ईंट उतरवा ली फिर लेबर और ड्राइवर को मारपीट कर भगा दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को भी अपने गार्डन में ही रख लिया।

ये भी पढ़ें: कटनी के बीजेपी नेता हत्याकांड में बड़ा अपडेट: पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपियों को दबोचा, लव जिहाद का विरोध करने पर उतारा था मौत के घाट

ईंट और ट्रैक्टर जब्त कर उल्टा 80 हजार मांगा

साथ ही लेबर और ड्राइवर को बोला कि यहां से चले जाओ वरना तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। डरे सहमे मजदूर और ड्राइवर मुरारी के पास पहुंचे और पूरी कहनी बताई। जब मुरारी ने उसे कॉल लगाकर पैसे और ट्रैक्टर क्यों रख लिया पूछा तो वह व्यक्ति फोन पर गाली गलौज करने लगा और उल्टा 80 हजार रुपए की मांग करने लगा। उसने कहा कि जब पैसे दे देगा तो ट्रैक्टर भी वापस मिल जाएगा। इस बात से परेशान होकर जब मुरारी थाने पहुंचा तो पुलिस ने मनोज रावत और उसके साले छोटू रावत को वहां बुला लिया।

ये भी पढ़ें: बैतूल में दिल दहला देने वाला हादसा: करंट लगने से बिजली पोल से नीचे गिरा लाइनमैन, छाती और दोनों हाथ झुलसे, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

पुलिस के सामने भी धमकी देने का आरोप

मुरारी का कहना है कि छोटू ने पुलिस के सामने ही उसे नेता नगरी की धमकी दी और कहा कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। साथ ही धमकी दी कि वह ट्रैक्टर से कोई भी दुर्घटना करवा कर उसे फसा देगा। इतना सब कुछ पुलिस के सामने होने के बावजूद पुलिस अधिकारियों ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए पुलिस मुख्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचा। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायती आवेदन फरियादी ने दिया है, जिसमें लेनदेन संबंधी कोई मामला है। जिसकी जांच की जा रही है जो भी जांच पड़ताल में आएगा उस पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H