कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश भाजपा में बेहद अनुशासन माना जाता है। लेकिन ग्वालियर में एक भाजपा नेता अपनी ही पार्टी के सांसद भारत सिंह कुशवाह से इतने नाराज हुए कि उनकी गाड़ी के सामने लेट गए। यही नहीं, सांसद को अपशब्द भी कह दिए। 

सांसद की गाड़ी के आगे लेटकर बीजेपी नेता ने किया प्रदर्शन

ग्वालियर में बीजेपी ग्रामीण नेता पप्पन यादव ने सांसद भारत सिंह कुशवाह की गाड़ी के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन किया, पप्पन यादव क्षेत्र में विकास कार्यों और स्थानीय समस्याओं को लेकर इतने नाराज हुए की सांसद के लिए अपशब्द भी कहते नजर आए।

क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की थी

चर्चा है कि भाजपा ग्रामीण नेता पप्पन यादव ने सांसद भारत सिंह कुशवाह से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की थी। लेकिन काम न होने पर वह नाराज हो गए। ऐसे में सांसद की गाड़ी आते ही उसके आगे लेट गए और उठने का नाम तक नहीं लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में बहसबाजी भी देखने को मिली। 

बीजेपी नेता ने सांसद को कहा अपशब्द

इस दौरान लोगों ने किसी तरह पप्पन यादव को उठाया। लेकिन उनकी नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने सांसद के खिलाफ अपशब्द तक कह दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जिला पंचायत सदस्य के पिता हैं बीजेपी नेता

बीजेपी नेता की सांसद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द बोलने की बात सामने आने के बाद पार्टी अनुशासनहीनता की कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि पप्पन यादव जिला पंचायत सदस्य शिवराज यादव के पिता हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H