कमल वर्मा, ग्वालियर। Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सरकारी जमीन पर बने खेत में भैंस चरा रहे दो भाइयों पर पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। पांचो बदमाशो ने मिलकर पहले दोनों भाइयो को पीटा और फिर करीब 10 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई। इस गोलीबारी के बीच भागकर दोनों भाइयों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। वारदात की शिकायत दोनों भाइयों ने थाने में की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

सरकारी जमीन में पशु चराने पर हुआ विवाद

दरअसल, तिघरा थाना क्षेत्र के लखनपुरा निवासी नरेश सिंह गुर्जर गुरुवार दोपहर 12:30 बजे अपने भाई के साथ सरकारी जमीन पर बने खेत में गाय-भैंस चरा रहे थे। तभी रेंडाकी के नरेन्द्र सिंह गुर्जर, दिलीप सिंह गुर्जर, महीप सिंह गुर्जर, बुढावली मुरैना के तहसीलदार गुर्जर और सीढ़ना के देवेन्द्र सिंह गुर्जर पहुंचे और उन्होंने जमीन पर पशुओं को चराने से मना किया और जमीन उनकी होना बताया। जिसे लेकर उनमें विवाद होने लगा। 

बदमाशों ने पिटाई कर किया हवाई फायर

इस बीच विवाद बढ़ गया और पांचों बदमाशों ने नरेश और उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया। फिर 10 से 12 हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बुलेरो गाड़ी से लखनपुरा होते हुए जौरा की तरफ भागने रहे थे। तभी फरियादी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने लखनपुरा तिराहे पर घेराबंदी कर गाड़ी में सवार बदमाशो को घेरकर रोक लिया। गाड़ी में बैठे नरेन्द्र सिंह गुर्जर, देवेन्द्र सिंह गुर्जर और तहसीलदार सिंह गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 

कट्टा और जिंदा राउंड बरामद

तलाशी में नरेन्द्र के पास 12 बोर का कट्टा, 2 जिंदा राउंड, तहसीलदार के पास से 2 जिंदा राउंड, और देवेन्द्र के पास से बांस की लाठी बरामद हुई हैं। जबकि गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी मौका पाकर वहां से भाग निकले। ASP अनु बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ फायरिंग, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H