कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के मुरार इलाके में एटीएम बूथ के अंदर घुसकर चोर ने पहले मशीन को काटा, फिर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर लिया. इसके बाद मशीन में आग लगाकर भाग गया. चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था और एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, जिससे कुछ भी रिकार्ड न हो सके. फिर मशीन काटी, रुपए चोरी किए और आग लगा दी. पुलिस को तब पता लगा जब एटीएम बंद होने पर सुधारने के लिए कर्मचारी पहुंचा. इस घटना ने शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चोर कितना रुपये चोरी कर ले गया यह पता नहीं लग सका है, क्योंकि एटीएम से कितने रुपये निकले यह स्पष्ट नहीं है.

‘हार का जश्न’ वाला डांस VIDEO: MP में पार्षद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल

मुरार में गरम सड़क पर स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम बूथ है. एटीएम बूथ में रात करीब 3 बजे एक चोर घुस गया. चोर मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. उसने एटीएम बूथ में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया. कैमरे पर स्प्रे करने के बाद उसने मशीन काटी, फिर कैश ट्रे में से रुपये निकाल लिए. इसके बाद उसने मशीन में आग लगा दी, फिर भाग गया. जब आग की लपटें उठी तो मशीन बंद हो गई. काफी देर तक मशीन बंद होने की वजह से मुंबई स्थित सर्विलांस रूम से ग्वालियर में एटीएम को मेंटेनेंस वाली कंपनी के कर्मचारी को सूचना दी गई.

बीज बाजार महिला से छेड़छाड़: शराबी ने पति के सामने हाथ पकड़कर कहा अपशब्द, पीटते-पीटते थाने ले गए लोग

सूचना मिलते ही जब कर्मचारी पहुंचा. उसने देखा तो मशीन में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. लेकिन आग बुझ चुकी थी. जब अंदर जाकर देखा तो मशीन कटी हुई थी और रुपए गायब थे. उसने कंपनी के ऑफिस में सूचना दी, फिर यहां से बैंक अफसरों को सूचना दी गई. देर रात एफआइआर दर्ज कराई. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो एक युवक स्प्रे करता हुआ नजर आया. हालांकि सीसीटीवी कैमरे भी आग लगने से जल गए थे. इसकी डीवीआर मुंबई में देखी गई तो स्प्रे करता हुआ युवक दिखा. लेकिन इसके बाद कुछ नहीं दिखा, क्योंकि उसने काले रंग का स्प्रे कर दिया था. पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर आरोपी की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus