कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्र सरकार ने सिटी वाटर बैलेंस प्लान ( city water balance plan) की घोषणा कर दी है। सिटी वाटर बैलेंस प्लान के पहले चरण में देश के 10 शहरों की सूची जारी की गई है। इस सूची ग्वालियर को भी शामिल (Gwalior included in city water balance plan) किया गया है। ग्वालियर एमपी से चुना जाने वाला इकलौता शहर है।योजना के तहत शहर की करीब 1500 कुंए और बावड़ियों को फिर से जीवित करने का प्लान तैयार होगा।
योजना के तहत केंद्र सरकार अपने एक्सपर्ट भेजकर 1500 कुंए बावडियों का निरीक्षण कराएगी। केंद्र सरकार की अमृत योजना प्रोजेक्ट के तहत इन कुंए और बावड़ियों को फिर से जीवित करने के लिए राशि मिलेगी। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior nagar nigam) काम तैयार करके देगा। काम के लिए केंद्र सरकार अमृत प्राेजेक्ट-2 के तहत राशि मिलेगी। इस काम पर 50 से 100 कराेड़ रुपए खर्च हाेने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ेः हाथ की नस काटकर पुल से कूद गई 12वीं की छात्रा, बोर्ड का पेपर बिगड़ने से तनाव में छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव डी.तारा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश भर के शहरों से बातचीत की। ग्वालियर से आयुक्त नगर निगम किशोर कन्याल और निगम के इंजीनियर शामिल हुए। वीसी के माध्यम से अपर सचिव डी.तारा ने ग्वालियर को इस सिटी वाटर बैलेंस प्लान में शामिल करने की घोषणा की। यह प्लान टेक्नोलॉजी एक्योफायर मैनेजमेंट इन सिटी वाटर मैनेटमेंट स्ट्रेटजी तहत तैयार होगा।
इसे भी पढ़ेः भोपाल में हिट एंड रनः नशेड़ी युवक ने चार महिला आरक्षकों पर चढ़ाई कार, 200 मीटर तक घसीटता ले गया, तीन की हालत गंभीर
ये शहर किए गए शामिल
केंद्र सरकार के इस प्रोग्राम में ग्वालियर के अलावा कोलकाता, पुणे, चैन्नई, बेंगलुरु, धनबाद, हैदराबाद, जयपुर, राजकोट, ठाणे सहित 10 शहरों को शामिल किया गया है। अब निगम को प्रस्ताव बनाकर देना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक