कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजस्थान के जयपुर से सीधे ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने पार्वती काली सिंध और चंबल परियोजना के एमओयू होने पर खुशी जाहिर की है। सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि नदी जोड़ो अभियान का विश्व में यह पहला दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच नदी जोड़ो अभियान से हमारे ग्वालियर संभाग का बहुत बड़ा बेल्ट न केवल सिंचाई बल्कि पीने के पानी की भविष्य में दूसरी बड़ी सौगात मिलेगी।

मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव राजस्थान के जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने ‘पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना’ के त्रिपक्षीय अनुबंध कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयपुर से सीधे ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए इस परिजोयना के MoU होने पर खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें: पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी को जोड़ने एमपी-राजस्थान में हुआ MOU, जयपुर में PM मोदी की मौजूदगी में एग्रीमेंट, CM डॉ मोहन ने कही ये बड़ी बात 

डॉ मोहन ने पीएम मोदी का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के कुल 11 जिलों के अंदर 6 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई की संभावना बनी है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार मानता हूं। हमारे राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, जल मंत्री तुलसीराम सिलावट, हम सब मिलकर इसके साक्षी बने हैं, यह महीना बहुत आनंद का है। नदी जोड़ो परियोजना की आज शुरुआत हुई है। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर हम दूसरी नदी जोड़ो अभियान मध्य प्रदेश में शुरू करेंगे।

नदी से नदी जोड़कर राज्यों के बीच बना नया इतिहास- CM

उन्होंने कहा कि जनकल्याण पर्व के माध्यम से लगातार सौगातों का सिलसिला जारी रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने आज शब्दों में कहा है कि नदी से नदी जोड़कर राज्यों के बीच एक नया इतिहास बना है। इससे दूसरे लोगों को सबक लेना चाहिए। जल पवन प्राकृतिक सम्पदाएं, इन सब का परस्पर संयोजन इस प्रकार होना चाहिए देशभक्ति के साथ जुड़कर, देशवासी इसका समायोजित उपयोग कर सकें। मैं उम्मीद करता हूं कि यह बाकी लोगों के लिए मिसाल बनेगा।

ये भी पढ़ें: MP के माथे पर कुपोषण का कलंक: मंत्री ने माना 5 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषित, जहां 5 रुपये के बिस्किट में नाश्ता नहीं होता, वहां कुपोषण दूर करने खर्च किए जा रहे 4 रुपये

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कही ये बात

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है, प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल है, वैसे तो उनके पहले कार्यकाल से ही देश ने कई सारे, उथल-पुथल भरे, लेकिन दुर्गामी दृष्टि से भारत के हित के वास्ते मसलों में उनका रिकॉर्ड रहा, वेरी रिकॉर्ड इसमें भी और ज्यादा सार्थक सिद्ध होगा। वन नेशन वन इलेक्शन उसकी सबसे एक बड़ी कड़ी है। हमारे सभी चुनाव अगर एक साथ हो जाते हैं, तो फिर पूरा 5 साल विकास के लिए मिलता है, मैं उम्मीद करता हूं विपक्ष से सबक लेगा किस पर समर्थन देगा।

CM ने ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई को दी श्रद्धांजलि

वहीं सीएम डॉक्टर मोहन यादव से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर हजीरा पहुंचे। जहां उन्होंने ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई और नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह तोमर के निधन पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से बात की और कहा कि देवेंद्र जी लोकप्रिय नेता और मिलनसार व्यक्ति थे। वे क्षेत्र के विकास के लिए सेवा करते थे। उनका निधन दुखद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m